Site icon unique 24 news

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छुट्टी की तारीखों में किया गया बदलाव, अधिसूचना जारी

रायपुर :-  छत्तीसगढ़ सरकार ने छुट्टियों की तारीख  में बदलाव करते हुए 6 सितंबर (शनिवार) को घोषित सार्वजनिक अवकाश को निरस्त कर दिया है। अब इसके स्थान पर 5 सितंबर (शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें…. गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान दर्दनाक हादसा:मुख्यमंत्री ने जताया दुःख – unique 24 news

प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 03 सितंबर 2025 को अधिसूचना जारी कर उल्लेखित किया गया है जिसके अनुसार “दिनांक 14 अक्टूबर 2024 में जारी किए गए आदेश क्रमांक-GENS-1001/99/2025-GAD-5 जिसमें सन 2025 के लिए जो अवकाश घोषित किए गए थे उसमें संशोधन करते हुए दिनांक-06 सितंबर , दिन-शनिवार को घोषित सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश को निरस्त कर उसके स्थान पर 05 सितंबर दिन-शुक्रवार को “ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)” के लिए सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।साथ ही दिनांक-06/09/2025 को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर घोषित ऐच्छिक अवकाश यथावत रहेगा।”

ऐच्छिक अवकाश रहेगा यथावत, केवल सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश में किया गया संशोधन….

अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के लिए पहले से घोषित ऐच्छिक अवकाश यथावत रहेगा। इसका अर्थ है कि इस दिन जिन जिलों और विभागों में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर छुट्टी पहले से निर्धारित है, वह प्रभावित नहीं होगा।आदेश में संशोधन के बाद राज्य भर के सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, और अन्य सार्वजनिक सेवा केन्द्र 5 सितंबर को बंद रहेंगे, जबकि 6 सितंबर को केवल ऐच्छिक अवकाश घोषित क्षेत्रों में ही सेवाएँ प्रभावित रहेंगी।यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन “सामान्य प्रशासन विभाग” के सचिव अविनाश चंपावत के द्वारा जारी किया गया है।

 

Exit mobile version