Site icon unique 24 news

छत्तीसगढ़: गणेश विसर्जन के दौरान एक युवा की मौत ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आने से

छत्तीसगढ़: गणेश विसर्जन के दौरान एक युवा की मौत ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आने से

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है. बाबू साजबहार गांव में गणेश विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पर एक युवक बैठा था तभी अचानक वह नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आने से युवक की मौत हो गई. घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला तुमला थाना क्षेत्र का है.

यह भी पढ़ें…हाईकोर्ट ने 2005 की मुख्य परीक्षा की सभी आंसर शीट PSC को देने का आदेश दिया, RTI के तहत दी जाएगी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार, तुमला थाना क्षेत्र के बाबू साजबहार में कल देर शाम गणेश विसर्जन करने के दाैरान एक ट्रेक्टर में बैठा युवक ट्रेक्टर के निचे गिर गया, जिससे युवक ट्रेक्टर के पहिये के निचे आ गया और मौके पर ही उसकी माैत हाे गई. मृतक युवक का नाम सुबरन डंंगसेना उम्र 34 वर्ष बताया जा रहा है. फिलहाल तुमला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version