Site icon unique 24 news

आधार सेवाओं के लिए छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान

नई दिल्ली। आधार सेवाओं के अंतर्गत राज्य में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को एक और सम्मान मिला । चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मलिक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित “आधार संवाद” कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुख्य आथित्य में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के डिप्टी डायरेक्टर जनरल, फायनेंस तेनतु सत्यनारायण ने यह सम्मान छत्तीसगढ़ को दिया । राज्य की ओर से छत्तीसगढ़ सदन के मनीष जोशी ने यह सम्मान ग्रहण किया ।

प्रभात मलिक ने बताया कि 5 से 7 आयु वर्ग एवं 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों का अनिवार्य बायोमैट्रिक आधार अपडेट की उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए छत्तीसगढ़ को यह सम्मान प्राप्त हुआ है ।

यह भी पढ़े …

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा : ममता बनर्जी

उल्लेखनीय है कि चिप्स राज्य में इनरोलमेंट एजेंसी के रूप आधार संबंधित सेवाओं का संचालन कर रही है । माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशों के अनुरूप चिप्स द्वारा विगत एक वर्ष में राज्य के दूरस्थ अंचलों में नियद नेल्लानार और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में 944 विशेष आधार शिवरों का आयोजन कर अब तक कुल 38 हजार 762 नागरिकों का आधार पंजीयन तथा अद्यतन किया जा चुका है ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version