
छत्तीसगढ़ न्यूज: छत्तीसगढ़ ने रोजगार मुहैया कराने के मामले में भी बाजी मारी है, यहां वर्तमान में देश में सबसे कम बेरोजगारी दर हैं. यह खुलासा किया गया है सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी संगठन द्वारा जारी किये गये बेरोजगारी के नवीनतम आंकड़ों में. सीएमआईई के आंकड़ों के अनुसार मार्च माह में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 0.6 प्रतिशत पर पहुंच गई. सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल है. मार्च में ही देश में बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत रही.
आधिकारिक तौर पर सीएमआईई की रिपोर्ट के आधार दी गई जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ 0.6 प्रतिशत के साथ देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में अव्वल है. इन आकड़ों को जारी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया है.
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1510804126094946307?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1510804126094946307%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Frghnews.com%2Fchhattisgarh-has-the-lowest-unemployment-rate-in-the-country%2F