Site icon unique 24 news

छत्तीसगढ़ कलार समाज का 34वां युवक-युवती परिचय और पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न

छत्तीसगढ़ कलार समाज का 34वां युवक-युवती परिचय और पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न

छत्तीसगढ़ कलार समाज रायपुर द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 25 दिसम्बर 2024 को पंडित दीनदयाल अदूटोरियम साइंस कॉलेज परिसर में किया गया जिसमें 10.00 बजे भगवान विघ्नहर्ता गणेश एवंसहस्त्रबाहु अर्जुन का पूजा आरती कर सम्बंध नामक पत्रिका का विमोचन किया गया। 11 बजे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया।साथ ही स्नेह भोज 11.30 बजे युवक -युवती परिचय जिला महामंत्री कुँवर विजय सिन्हा द्वारा सम्मेलन का कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ साशन के वित्त मंत्री, माननीय ओपी चौधरी जी और कलार ज़माज के गौरव छत्तीसगढ़ साशन के स्वाथ्य मंत्री, श्याम बिहारी जायसवाल साथ ही विधायक संजारी बालोद संगीता सिन्हा एवं महासमुंद विधायक राजू सिन्हा ने अपनी गरिमामयी उपस्तिथिति दर्ज कराई।उनके गरिमा में उपस्थित से यह कार्यक्रम और भी सफल और शानदार बन गया।

यह भी पढ़ें…Raipur Breaking: TI सुनील दास के निर्देशन से पकड़ाए 4 साइबर ठगबाज

Exit mobile version