रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई है। इसमें समवेत स्वर में विधायको के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई है। पहले 95 हजार प्रतिमाह विधायकों को वेतन मिलता था।
हमें फेसबुक पर लाइक करें…..👉 (9) Unique 24 CG | Facebook
अब उसमें बढ़ोतरी कर 1.60 हजार प्रतिमाह कर दिया गया है। विधायको के चिकित्सा और टेलीफोन भत्ते में 5-5 हजार की वृद्धि की गई है।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
विधानसभा सत्र के बीच मुख्यमंत्री भूपेश ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। ये बैठक विधानसभा परिसर में की जाएगी। माना जा रहा है कि मीटिंग में 2 संशोधन विधेयक को भी मंजूरी मिल सकती है। प्रक्रिया के तहत संशोधन विधेयक से पूर्व चर्चा होना लाज़मी है।
अकबर ने विपक्षी आरोप के बाद सदन से ही वन अफसर को किया सस्पेंड
बिलासपुर वन मंडल में हो रही गड़बड़ी को लेकर सदन में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने आवाज उठाई।
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें…..👉 Unique 24 CG (@Unique24CG1) / Twitter
श्रमिकों के भुगतान को लेकर गड़बड़ी के मामले में वन मंत्री अकबर से प्रश्न पूछा, जिसका जवाब देते हुए वन मंत्री ने सदन से ही एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। साथ ही इस मामले में अन्य अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇