Site icon unique 24 news

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधायक शाह के निवास पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को हरदा जिले के ग्राम खुदिया में टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के निवास पर पहुँचकर उनके पिता स्व.  अजय शाह के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने  चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. विजय शाह और टिमरनी के पूर्व विधायक  संजय शाह के बड़े भाई  अजय शाह का निधन शुक्रवार 30 अगस्त को हो गया था।

यह भी पढ़ें…सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का ज्ञान देने प्रदेश में 3390 आईसीटी लैब स्थापित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने अल्प प्रवास के दौरान ग्राम खुदिया में मंत्री विजय शाह, टिमरनी के पूर्व विधायक  संजय शाह और टिमरनी विधायक  अभिजीत शाह सहित परिवारजन से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान हरदा विधायक  आर. के. दोगने, पूर्व मंत्री  कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  दर्शन सिंह गहलोत भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रोपा आम का पौधा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुदिया प्रवास के दौरान टिमरनी विधायक श्री अभिजीत शाह के निवास परिसर में आम का पौधा रोपा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version