
सारंगढ़। मुस्लिम जमात सारंगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के शुभारंभ अवसर पर रोड शो के दौरान नृत्यश्री धारा इंस्टीट्यूट, रायपुर के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा करमा लोकनृत्य के मनमोहक प्रस्तुति के साथ मुख्यमंत्री को बेंगलुरु से निर्मित तथा तिरुपति बालाजी मे चढ़ाए गए मुकुट, साल और माला भेटकर स्वागत किया गया। मुकुट का निर्माण कांजीवरम सिल्क साड़ी से किया गया है।

यह भी पढ़े-https://unique24cg.com/today-the-new-district-of-sarangarh-bilaigarh-will-be-inaugurated/
सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह में रोड शो उमड़ा जनशैलाब।जिले वासियों में उद्घाटन समारोह को लेकर दिख रहा जबरदस्त उत्साह।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के उद्घाटन समारोह में रोड शो के दौरान राइस मिल एसोसिएशन सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का पुष्प माला से आत्मीय स्वागत किया गया।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇