
न्यूज़ डेस्क :- आगामी चुनाव 2023 में BJP की पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है, यह दावा है पूर्व मुख्यमंत्री का | जी हाँ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी | उन्होनें कहा है की भूपेश बघेल को कांग्रेस की चिंता करना चाहिए, क्यौकी कांग्रेस के विधायक चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं | सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, भूपेश पार्टी की चिंता करें बीजेपी की चिंता करने वाले बहुत है |

गौरतलब है की प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि बीजेपी में गुजरात की तरह सभी का टिकट कटेगा. इसे लेकर रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है | उन्होंने कहा की भूपेश अपनी पार्टी की चिंता करें बीजेपी की चिंता करने वाले बहुत है, 15 साल के विकास के काम 8 साल के मोदी जी की उपलब्धियां इतनी सारी बातें हैं | भूपेश के साढ़े 4 साल के भ्रष्टाचार और सरकार भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, जनता समझ गई हैं की सरकार किस प्रकार जनता के लूट रही है |
यह भी पढ़ें ……Special है ऋतिक रोशन का 49th birthday – Unique 24 News (unique24cg.com)
रमन सिंह ने भूपेश सरकार को घोटाले की सरकार बताते हुए कहा कि जनता के सामने ये स्पष्ट हो गया, लेटेस्ट रिपोर्ट आ रही है, उसमें आंकड़े भी आने लगे है | केंद्र के वरिष्ठ नेताओं को कितनी राशि दी गई प्रदेश सरकार ने कर्नाटक कितना भेजा गया. सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है | BJP की बैठकों को लेकर कहा रमन सिंह ने कहा कि बैठक लगातार हमारी सतत प्रक्रिया है, पूरे प्रदेश में बैठक चल रही है और एक एक विधानसभा को फोकस कर रहे है | विधानसभा मुद्दे को लेकर व्यापक रूप से रूपरेखा तैयार की जा रही है, कांग्रेस को बीजेपी के चिंता करने की जरूरत नहीं है |

हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
BJP अपने कार्य योजना के साथ काम कर रही है और इसमें सफलता जरुर मिलेगी, 2023 में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार बनने जा रही है | कांग्रेस की बेचैनी इसलिए बढ़ती जा रही बीजेपी सशक्त और मजबूत होती जा रही है, उन्हें खतरा साफ दिख रहा है | जिसके चलते कांग्रेस बौखला गई है और इस प्रकार की बयानबाजी कर रही है |वहीं रमन सिंह ने के. राजू के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आरक्षण के लिए मुख्य मुद्दे चयनित हुए हैं और जिन मुद्दों पर महामहिम ने जानकारी मांगी है, उसे आज तक 10 बिंदुओं की जानकारी नहीं दी है. जब तक जानकारी नहीं उपलब्ध होती, गवर्नर उस पर हस्ताक्षर कैसे कर सकती है?
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें