Site icon unique 24 news

भारत के आगे नहीं टिका पकिस्तान, बरकरार रखा अपना अजेय अभियान

वेब-डेस्क :- सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप में अपना अजेय अभियान बरकरार रखा है और आठ दिन के अंदर दूसरी बार चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। भारत ने ग्रुप चरण के बाद सुपर चार में भी पाकिस्तान को धूल चटाई और इस मैच को छह विकेट से अपने नाम किया। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

भारत के आगे नहीं टिक पाता पाकिस्तान
इस जीत के साथ ही यह तय हो गया है कि पाकिस्तान की टीम भारत के आगे नहीं टिक पाती है। दोनों टीमों के बीच सभी प्रारूपों में पिछले सात मैचों में पाकिस्तान एक बार भी भारत को नहीं हरा पाया है। भारत ने एशिया कप के सुपर चार चरण में पाकिस्तान को छह विकेट से और ग्रुप चरण में सात विकेट से हराया। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम ने छह विकेट से दर्ज की थी, जबकि पिछले साल टी20 विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को छह रन से शिकस्त दी थी। वनडे विश्व कप 2023 में भी पाकिस्तान को भारत से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इससे पहले एशिया कप 2023 में भारत ने 228 रनों से जीत दर्ज की थी। इतना ही नहीं टी20 विश्व कप 2022 में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी तो भारत चार विकेट से इस मैच को अपने नाम करने में सफल रहा था।

गिल-अभिषेक की शतकीय साझेदारी
भारत के लिए अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी की और 39 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। मौजूदा टूर्नामेंट में किसी भी टीम के लिए किसी भी विकेट के लिए पहली 100+ साझेदारी है। पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक और गिल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। भारत ने पावरप्ले के दौरान बिना किसी नुकसान के 69 रन बनाए थे। भारत के लिए राहत की बात यह रही कि मौजूदा टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए जूझ रहे शुभमन गिल का बल्ला इस मैच में जमकर चला। गिल और अभिषेक के बीच साझेदारी को फहीम अशरफ ने गिल को आउट कर तोड़ा। अशरफ ने गिल को बोल्ड किया जो अर्धशतक लगाने से चूक गए। गिल ने 28 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए।

तिलक ने लगाया जीत का चौका
गिल के आउट होने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके कुछ देर बाद अबरार अहमद ने अभिषेक शर्मा की पारी का अंत कर भारत को तीसरा झटका दिया। तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। हारिस रऊफ ने संजू सैमसन को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। सैमसन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, लेकिन 17 गेंदों पर एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर आउट हो गए। फिर तिलक और हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को कोई सफलता हासिल नहीं करने दी और तिलक ने जीत का चौका लगाया। तिलक 19 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 और हार्दिक सात गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढ़े … कांग्रेस ने किया मोदी सरकार पर हमला – unique 24 news

भारत की खराब फील्डिंग
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर चार चरण के मैच में खराब फील्डिंग का प्रदर्शन किया। भारत ने जहां इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ पिछले मैच में दमदार प्रदर्शन किया था, वहीं इस मैच में फील्डिंग में उसके खिलाड़ियों ने निराश किया। पाकिस्तान के बल्लेबाजों, विशेषकर सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने इसका पूरा फायदा उठाया और अर्धशतक लगाया। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने इस मैच में कुल चार कैच छोड़े। पहला कैच पारी के पहले ही ओवर में छूटा, जब अभिषेक शर्मा ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर फरहान का आसान कैच टपका दिया। उस समय फरहान खाता भी नहीं खोल पाए थे। दूसरा मौका पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर आया, जब कुलदीप यादव की गेंद पर फरहान 16 रन के स्कोर पर थे और कैच हाथ में होते हुए भी पकड़ नहीं पाए। तीसरा जीवनदान फिर अभिषेक शर्मा ने ही दिया, जिन्होंने आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर फरहान का कैच छोड़ दिया। उस समय फरहान का स्कोर 39 रन था। फरहान ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 34 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। फरहान ने इसके बाद बल्ले को हवा में लहराया और बंदूक का इशारा किया। इसके बाद चौथा कैच 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छूटा जब शुभमन गिल ने फहीम अशरफ का कैच हाथ से निकाल दिया। इन चार मौकों ने पाकिस्तान को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने का मौका दिया।

वापसी पर चमक नहीं बिखेर सके बुमराह
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए। बुमराह ने तीन ओवर ही में 34 रन लुटा दिए। भारत ने एशिया कप में सुपर चार के मैच के लिए बुमराह की प्लेइंग-11 में वापसी कराई थी, लेकिन वह इस मैच में महंगे रहे। बुमराह ने चार ओवर के अपने स्पैल में 45 रन दिए, जबकि उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। बुमराह ने इस दौरान 11.20 की इकॉनोमी से रन लुटाए। पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाए, जबकि सैम अयूब ने 21, मोहम्मद नवाज ने 21, फखर जमां ने 15 और हुसैन तलत ने 10 रन बनाए। वहीं, फहीम अशरफ 20 और कप्तान सलमान आगा 17 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से शिवम दुबे को दो विकेट मिले, जबकि हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version