
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गरियाबंद जिले के गांव छुरा में आम जनता के बिच भेंट मुलाकात करने पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए गौ-सेवा के लिए पैरादान करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें –https://unique24cg.com/cm-participated-in-the-meet-meet-program-organized-in-chura/
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजिम की पावन धरती में जनता से भेंट-मुलाकात करने आए हैं। सीएम बघेल ने राज्य शासन द्वारा संचालित किसान ऋण माफी योजना, देश के सबसे सर्वोच्च दर पर होने वाले धान खरीदी योजना, गोधन न्याय, सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राजीव गांधी युवा मितान, सहित सभी महत्वपूर्ण योजना की जानकारी दी।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
उन्होंने कहा कि हमने सरकार में आते ही अपने वायदे को पूरा करते हुए किसानों का कर्ज माफी योजना बनाई। उन्होंने फीडबैक लेते हुए आमजनों से सीधा संवाद शुरू किया। इस दौरान जनता ने उनके समक्ष अपनी बात रखते हुए कई मांग भी रखी जिन्हे पूरा करते हुए सीएम बघेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।
मुख्यमंत्री बघेल की राजिम विधानसभा के छुरा में की गई घोषणाएं :
- छुरा में रजिस्ट्रार कार्यालय की घोषणा
- छुरा को अनुविभाग बनाया जाएगा
- छुरा में स्थित स्टेडियम में लाईटिंग की व्यवस्था
- छुरा में हिन्दी मीडियम स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन की घोषणा
- छुरा में आईटीआई भवन बनाया जाएगा
- ग्राम पाण्डुका को उप तहसील बनाने की घोषणा
- सरगबुंदिया तालाब का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा
- छुरा के ग्राम पंक्तियां में 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का निर्माण
- ग्राम पंक्तिया में हाई स्कूल के हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन की घोषणा
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें