
रायपुर। भेंट-मुलाकात में सीएम भूपेश बघेल ग्राम घुमका पहुंचे है.भेंट-मुलाकात के दौरान नागेश्वर साहू ने बताया कि सरपंच पति हैं। मुख्यमंत्री ने चुटकी ली, कहा कि एसपी साहब भी आये हैं। फिर पूछा कि इतना धान बेचा, अपनी सरपंचीन के लिए क्या लिया। बताया कि गांव में काम में लगा दिया। फिर नागेश्वर ने कहा कि सब कुछ तो सरपंचीन का ही है। फिर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बार तोला किश्त तभे मिलहि जब सरपंचीन बर कुछु खरीदबे
यह भी पढे- https://unique24cg.com/cooking-tips-make-food-delicious-with-the-help-of-these-tips/
थान सिंह बघेल ग्राम बीरेझर ने बताया कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की 3 किस्त मिल गई है। बहुत अच्छी योजना है, थान सिंह ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संवाद करते हुए गोधन न्याय योजना के बारे में नारायण यादव ने बताया कि मैं ढाई साल से गोबर बेच रहा हूँ, 85 हजार का गोबर बेच चुका हूं। मैंने सोचा नहीं था कि इतना लाभ गोबर से होगा।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
नारायण ने बताया कि इससे 75 हजार की गाय खरीदी। ये गाय 16 लीटर दूध देती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे परसों चिरचारी से एक किसान का फोन आया, उसने गोबर बेचकर अच्छा आर्थिक लाभ कमाया। बेटे को नीट की तैयारी कराई और बेटे का सलेक्शन कांकेर मेडिकल कॉलेज में हुआ। ऐसे फोन आते हैं और लोगों का जीवन इन योजनाओं से संवरता है तो मुझे गहरी खुशी होती है। स्व-सहायता समूह की सचिव रामेश्वरी वर्मा ने बताया कि हम लोगों ने वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से 3 लाख रुपये कमाया है। मछलीपालन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी योजनाएं महिलाओं को केवल आर्थिक रूप से ही मजबूत नहीं कर रही। वे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा रही हैं। अभी जयवंतीन को मैंने सुना। उसने अपने पति को भी आर्थिक रूप से सहयोग किया। महिलाएं मजबूत हो रही हैं। रीपा योजना से उनकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें