Site icon unique 24 news

महाकुम्भ भगदड़ में छतरपुर की महिला का निधन: CM मोहन ने किया अफ़सोस

भोपाल : प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर हुई दुर्घटना में मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की श्रीमती हुकुमबाई लोधी सहित अनेक श्रद्धालुओं के असमय मौत होने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दु:ख व्यक्त किया है।CM डॉ. यादव ने मां गंगा से दिवंगतों की पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की करबद्ध प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया आर्थिक सहायता
CM मोहन यादव ने मृतिका हुकुमबाई लोधी के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा भी नियमानुसार शोकाकुल परिवार की हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार से समन्वय कर पार्थिव देह को एम्बुलेंस के माध्यम से मृतिका के गृह ग्राम लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें … CM डॉ. यादव ने किया महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित – unique 24 news

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का संदेश
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनकी तत्काल सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-2708055 एवं 0755-2708059 (वल्लभ भवन, सिचुएशन रूम, भोपाल) जारी किया गया है। जरूरतमंद व्यक्ति किसी भी समय इन नंबरों पर कॉल कर वांछित सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी की अलसुबह प्रयागराज में अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ मच गयी थी। इसी आपाधापी में छतरपुर जिले के ग्राम सुनवाहा, थाना बक्सवाहा निवासी श्रीमती हुकुमबाई लोधी, पति स्व. रमेश लोधी की असामयिक मृत्यु हो गई। मृतिका अपने परिजन और ग्रामवासियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गई हुई थीं। बुधवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ से दो बजे के दौरान संगम रामघाट पर अत्यधिक भीड़ में गिर जाने एवं धमच लग जाने से उसकी मृत्यु हो गई। कलेक्टर छतरपुर श्री पार्थ जैसवाल द्वारा मृतिका के परिजनो को सहायता के रूप में 5 हजार रूपए और बीपीएल कार्डधारक से उन्हें राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में मृत्यु सहायता के रूप में 20 हजार रूपए भी प्रदान किए जा रहे हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version