Site icon unique 24 news

महाराष्ट्र में आज सीएम का शपथ ग्रहण, महाकाल मंदिर के पुरोहितों ने देवेंद्र फडणवीस को दिया आशीर्वाद

महाराष्ट्र में आज सीएम का शपथ ग्रहण, महाकाल मंदिर के पुरोहितों

महाराष्ट्र में आज सीएम का शपथ ग्रहण, महाकाल मंदिर के पुरोहितों ने देवेंद्र फडणवीस को दिया आशीर्वाद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले देवेंद्र फडणवीस ने भगवान महाकाल (Mahakal) का आशीर्वाद लिया. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से पहुंचे पंडित और पुरोहित ने उन्हें आशीर्वाद दिया.

इसके साथ ही उन्हें महाकाल मंदिर की तस्वीर भेंट की. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को महाकालेश्वर मंदिर आने के न्यौता दिया जिसे फडणवीस ने स्वीकार कर लिया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस शपथ लेने वाले हैं. इसके पहले उनके निवास पर महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी रमन त्रिवेदी ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल का तस्वीर, प्रसाद और दुपट्टा भावी मुख्यमंत्री को दिया. पंडित रमन त्रिवेदी ने बताया कि उनके निवास पर बधाई देने वालों की काफी भीड़ लगी हुई थी . इसके बावजूद उन्होंने काफी देर तक उनसे बातचीत की.

यह भी पढ़ें…पर्यटन क्षेत्र में लक्षद्वीप को मालदीव का विकल्प बनाएगी मोदी सरकार, 8 मेगा प्रोजेक्ट्स का प्लान तैयार

पूर्व में कई बार देवेंद्र फडणवीस भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आ चुके हैं. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने एक बार फिर उन्हें दर्शन करने आने का आमंत्रण दिया.आमंत्रण को फडणवीस ने स्वीकार करते हुए कहा कि वह जल्द ही आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर आएंगे.

शपथ विधि में शामिल होंगे पुरोहित

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित रमन त्रिवेदी ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस ने मुलाकात के दौरान कहा कि “पंडित जी शपथ विदाई समारोह में आपको रहना है”. पंडित रमन त्रिवेदी ने बताया कि वह शपथ समारोह में शामिल होने वाले हैं. उन्हें आमंत्रण भी मिला था जिसके बाद ही वह उज्जैन से मुंबई के लिए रवाना हुए थे.

देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बनने जा रहे हैं. इससे पहले 2014 से 2019 के बीच फुल टर्म के लिए सीएम रहे थे. 2019 में शपथ तो लिया था लेकिन सहयोगी पार्टी का समर्थन हासिल ना हो पाने के कारण इस्तीफा देना पड़ा था.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version