रायपुर। सुप्रसिद्ध कवि हरिओम पवार के मनोरंजक प्रस्तुति का CM विष्णुदेव साय ने आनंद लिया। X पोस्ट में सीएम साय ने लिखा, कल देर रात केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ बिलासपुर में आयोजित “कवि सम्मेलन” में सम्मिलित हुआ।
सुप्रसिद्ध कवि हरिओम पवार जी सहित अन्य कवियों की ओजपूर्ण और मनोरंजक प्रस्तुतियों ने सम्मेलन में जमकर समा बांधा, जिसका भरपूर आनंद लिया और बिलासपुर वासियों ने भी लुत्फ उठाया। इस अवसर पर अरुण साव जी का मुंह मीठा कराकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।सम्मेलन में विधायक साथी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…सड़क हादसा : खेत में दौड़ी बाराती गाड़ी, 6 लोगों की हालत गंभीर
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….