CM विष्णुदेव साय ने फुटबॉल के फाइनल मुकाबले का लिया आनंद
जशपुर जिले में CM विष्णुदेव साय ने फुटबॉल के फाइनल मुकाबले का आनंद लिया। X पर सीएम ने लिखा,आज जशपुर के ग्राम बागबहार में आयोजित 33वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित होकर रोमांचक फाइनल मुकाबले का आनंद लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन से खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतर मंच प्राप्त होता है, जिसके लिए हमारी सरकार द्वारा बस्तर संभाग में बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें…BIG BREAKING: PM नरेंद्र मोदी के ओडिशा पर्व 2024 में हुए शामिल
इस अवसर पर विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर बधाई एवं स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह में विधायक द्वय गोमती साय , रायमुनी भगत , पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह , शौर्य प्रताप सिंह जूदेव , कृष्णा राय , जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
आज जशपुर के ग्राम बागबहार में आयोजित 33वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित होकर रोमांचक फाइनल मुकाबले का आनंद लिया।
ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन से खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतर मंच प्राप्त होता है, जिसके लिए… pic.twitter.com/QM7v42JIdh
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 24, 2024
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….