Site icon unique 24 news

साय सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की हलचल के बीच सीएम का बड़ा बयान, कहा- कभी भी आ सकती है लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के एक बयान ने राज्य के सियासी गलियारों में गर्माहट ला दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “बस अब इंतज़ार कीजिए, कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।” इस संकेत के बाद राजनीतिक अटकलों और चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

सीएम के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि सूची देर रात तक जारी हो सकती है। बता दें कि सोमवार को एक मैसेज काफी वायरल हुई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया ग्रुप में चल रहे मैसेज में देखा गया था कि साय मंत्रिमंडल का विस्तार 10 अप्रैल को होने जा रहा है। पार्टी के कई सोशल मीडिया ग्रुप में यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े …

जल्द होगा छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का विस्तार

इसके मुताबिक तीन नए मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं। वायरल मैसेज के मुताबिक विधानसभा उपाध्यक्ष के साथ-साथ एक दर्जन से ज्यादा संसदीय सचिवों की ताजपोशी भी होगी। साय सरकार ने हाल ही में निगम,मंडल,आयोग और बोर्ड में नियुक्ति की थी। इन नियुक्तियों के जरिए यह संदेश दे दिया था कि आने वाले दिनों में सभी तरह की नियुक्तियों को अमलीजामा पहना दिया जाएगा। अब हलचल तेज हो गई है। 9 अप्रैल को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक रखी गई है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version