Site icon unique 24 news

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने किया बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

कोरिया :- जिले में दसवीं बोर्ड परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल सलका, सारा, बिशुनपुर और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल महलपारा पहुंचकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

विद्यार्थियों का फूलों से स्वागत
सोनहत स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं का गुलाब फूल और बुके देकर स्वागत किया गया। साथ ही, उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए चॉकलेट वितरित किए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी कि जिले में बोर्ड परीक्षा को सावधानीपूर्वक और पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जा रहा है। सभी केंद्राध्यक्षों को नकल रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं उड़नदस्ता टीम लगातार विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रही है ताकि परीक्षा निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो।

यहाँ भी पढ़े…

गिर नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री का दिखा अलग अंदाज

कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने छात्रों से संवाद किया और उन्हें धैर्य व आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए मेहनत जरूरी है, इसलिए तनावमुक्त रहकर परीक्षा दें और अपने लक्ष्य को हासिल करें।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version