कलेक्टर ने की नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक में स्वच्छता ही सेवा अभियान की समीक्षा
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 26 सितंबर को जिले के नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की निकायवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी मती प्रियंका पटेल भी उपस्थित थी।
यह भी पढ़ें…पश्चिमी क्षेत्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न
बैठक में नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में चिन्हित ब्लैक स्पाट की साफ-सफाई कर उन्हें व्हाईट स्पाट में परिवर्तित करने की कार्यवाही करें। इसमें धीमी प्रगति पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी जाहिर की गई और चिन्हित सभी 18 ब्लैक स्पाट को 02 अक्टूबर तक व्हाईट स्पाट में अनिवार्य रूप से परिवर्तित करने कहा गया। नगरीय क्षेत्रों में इस अभियान के अंतर्गत सब्जी मंडी, बल्क में कचरा एवं अपशिष्ठ निकालने वाले स्थान जैसे- बड़े होटल, लॉज आदि से कचरा एकत्र कर उसका पृथक्करण करने एवं उनका उचित निस्तारण करने कहा गया। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में होने वाले सामाजिक कार्यक्रम एवं विवाह आदि के दौरान बल्क में एकत्र होने वाले कचरे का निस्तारण करने कहा गया। इसके लिए बड़े होटल एवं लान संचालकों से निर्धारित शुल्क वसूलने के निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्देशित किया गया कि जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता ही सेवा अभियान प्रभावी रूप से नजर आना चाहिए। नगरीय क्षेत्रों में कहीं पर भी गंदगी, प्लास्टिक एवं कचरा फैला हुआ नजर नहीं आना चाहिए। स्वच्छता का यह अभियान 02 अक्टूबर के बाद भी निरंतर चलना चाहिए। सफाई कार्य में जुटे स्वच्छता मित्रों का शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने कहा गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सिकलसेल एनीमिया, चर्म रोग, डायबिटिज, आंखों की जांच, फेफड़े एवं लीवर, बुखार, मलेरिया, ह्दय रोग, बीपी की जांच कराने के निर्देश दिए गए। स्वच्छता मित्रों की ब्लड जांच के दौरान लिपिड प्रोफाइल सहित सभी तरह की जांच कराने कहा गया। जिन स्वच्छता मित्रों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके आयुष्मान कार्ड बनाने तथा उनका प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना में बीमा कराने कहा गया।
बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के संबंध में बताया गया कि आगामी फरवरी माह में जिले के सभी नगरीय निकायों में अलग-अलग पैमानों पर स्वच्छता का सर्वे किया जाएगा। कलेक्टर शर्मा ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के निकायों में अच्छी रैंकिंग हासिल करने के लिए कारगर प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ व्यवस्थित रूप से समर्पित होकर काम करने की आवश्यकता है। जिले के महेश्वर, मण्डलेश्वर एवं बड़वाह में देशी-विेदेशी पर्यटकों का बड़ी संख्या में आना होता है। अतः इन निकायों को स्वच्छता के मामले में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सभी सीएमओ अपने क्षेत्र में स्वच्छता के कामों की कड़ी निगरानी रखें और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाएं। नगरीय निकायों का काम केवल निर्माण कार्य और पेयजल प्रदाय करने तक सीमित नहीं रहना चाहिए।
सभी सीएमओ को निर्देशित किया गया कि नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर कचरा एकत्र करने का कार्य शत प्रतिशत होना चाहिए। सफाई कार्य में लगे स्वच्छता मित्रों को सुरक्षा उपकरण प्रदान करें। हर वार्ड के लिए स्थानीय लोगों को ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त कर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए कार्य करें। नगरीय क्षेत्रों में सफाई, पेयजल प्रदाय एवं राजस्व वसूली के कार्य समन्वय बनाकर करें और इसके अच्छे परिणाम सामने लाने का प्रयास करें। नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशुओं एवं श्वानों को सड़कों से हटाने का कार्य करें।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….