वेब डेस्क :- कॉमेडी किंग और अंग्रेजों के ज़माने के जेलर के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि लंबी बीमारी के बाद वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। वह मुंबई के आरोग्या निधि अस्पताल में भर्ती थे और सांताक्रूज के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ जिसमें उनके परिवार वाले शामिल थे। निधन से पहले असरानी ने अपना आखिरी पोस्ट किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगों को दिवाली की बधाई दी थी। असरानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था हैप्पी दिवाली।
यह भी पढ़े :- तेलगु फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे अक्षय कुमार – unique 24 news
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक असरानी के मैनेजर ने बताया कि अंतिम संस्कार सोमवार शाम को शास्त्री नगर, सैंटाक्रूज में हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि असरानी काफी समय से बीमार थे।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि असरानी अपनी मौत के बाद बहुत ताम-झाम नहीं चाहते थे। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी से कहा था कि डेथ के बाद वह इसकी न्यूज भी शेयर न करे। यही वजह है कि परिवार ने उनका अंतिम संस्कार भी चुपचाप कर दिया।
असरानी ने अपने लंबे करियर के दौरान कई सौ फिल्मों में काम किया और कॉमिक टाइमिंग्स व अपनी यूनिक स्टाइल से ऑडियंस का दिल जीत लिया। शोले में उनके रोल जेलर से लेकर हेरा फेरी, चुपके चुपके, आ अब लौट चलें जैसी फ़िल्मों तक, उनकी एक्टिंग आने वाले कई दशकों तक याद रखी जाएगी।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

