कंपनी को छत्तीसगढ़ को मिला 187 करोड़ रुपये का काम, शेयर 4% चढ़ा

कंपनी को छत्तीसगढ़ को मिला 187 करोड़ रुपये का काम, शेयर 4% चढ़ा

कंपनी को छत्तीसगढ़ को मिला 187 करोड़ रुपये का काम, शेयर 4% चढ़ा

Texmaco Rail and Engineering के शेयरों में आज 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह नया वर्क ऑर्डर है। कंपनी यह वर्क ऑर्डर छत्तीसगढ़ सरकार से मिला है।

बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर 236.65 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 4.60 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 239.65 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के 1.15 मिनट बजे 233 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे। बता दें, कंपनी 52 वीक लो लेवल 141.85 रुपये से 60 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 296.60 रुपये है।

यह भी पढ़ें…नई Kia Syros की बुकिंग शुरू! 19 दिसंबर को होगी लॉन्च, 3 इंजन का मिलेगा ऑप्शन

कितने करोड़ रुपये का है ऑर्डर

कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि उन्हें मिले ऑर्डर की कीमत 187.41 करोड़ रुपये है। कंपनी को 132 किलोवाट को 9 ट्रांसमिशन लाइन बनाना है। यह करीब 291 किलोमीटर को कवर करेगा। बता दें, कंपनी को यह काम 15 महीने में पूरा करना है।

सितंबर तिमाही के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 195 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट जुलाई से सितंबर के दौरान 74.10 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर क्वार्टर की तुलना में प्रॉफिट 3 गुना बढ़ा है।

2 साल में 300 प्रतिशत चढ़ा स्टॉक

पिछले एक साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 56 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 323 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, बीते 5 साल में इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 70 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 9303.59 करोड़ रुपये का है। बता दें, 2024 में कंपनी ने एक शेयर पर 0.10 रुपये का डिविडेंड दिया था।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़ देश दुनियां