Site icon unique 24 news

गणेश चतुर्थी महोत्सव के तहत खजराना मंदिर में विद्यार्थियों के लिये संपन्न हुई प्रतियोगिता

गणेश चतुर्थी महोत्सव के तहत खजराना मंदिर में विद्यार्थियों के लिये संपन्न हुई प्रतियोगिता

विजेता स्कूलों को किया गया पुरस्कृत

कलेक्टर एवं गणपति मंदिर प्रबंध समिति खजराना इन्दौर के सह अध्यक्ष आशीष सिंह के निर्देश पर गणेश चतुर्थी महोत्सव में इन्दौर शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के लिये धार्मिक एवं सांस्कृतिक नृत्य कला प्रतियोगिता का आयोजन खजराना गणेश मंदिर में किया गया। इसमें अनेक स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। विजेता स्कूलों को पुरस्कृत भी ‍किया गया।

गणपति मंदिर प्रबंध समिति खजराना स्थित प्रवचन हॉल में गणेश चतुर्थी महोत्सव में शालेय विद्यार्थियों द्वारा धार्मिक नृत्य, नाटकों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें चमेली देवी स्कूल, सिका स्कूल, आईडियल एकेडमी, अल्पाईन स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य पुजारी अशोक भट्ट, पुजारी विनित भट्ट, निर्णायक समिति व मुख्य अतिथि कथक गुरु डॉ. रागिनी मक्कर, मूर्तिकार खाडेराव पंवार एवं आयोजन के मुख्य दानदाता के रूप में विकास अग्रवाल और दीपक अग्रवाल उपस्थित थे।

जिनके द्वारा प्रथम पुरस्कार आइडियल स्कूल, द्वितीय पुरस्कार चमेलीदेवी स्कूल, तृतीय पुरस्कार सिका स्कूल व चतुर्थ पुरस्कार अल्पाईन स्कूल को दिया गया। प्रस्तुति देने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मान के साथ भोजन प्रसादी कराकर दर्शन भी कराए गये। मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट द्वारा प्रेरक उदबोधन दिया गया। उन्होंने कहा कि अटूट विश्वास एवं आस्था के साथ मेहनत की जाये तो सफलता अवश्य मिलेगी। मुख्य अतिथि डॉ. रागिनी मक्कर द्वारा बताया गया कि सच्चे भाव से लिया गया संकल्प सफलता के द्वार खोलते हैं। विश्वास के साथ अपने कार्य करते रहें।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version