
रायपुर :- रायपुर लोकसभा सांसद सुनील कुमार सोनी ने पत्रकार वार्ता में कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेष बघेल तथा कांग्रेस प्रवक्ताओं द्वारा बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ बयानबाजी अषोभनीय और निंदनीय है। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीती करने का आरोप लगाया है।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के शांत माहौल को अशांत करने की कोशिश कर रहे है। सरकार शांति कायम करने के लिए होती है, ना कि अशांति फैलाने के लिए। प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस को इसलिए नहीं चुना है कि वे छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता जो बजरंगबली पर आस्था रखती है, तो उन्हें धमकाने का काम ना करें।
उन्होंने कहा कि बजरंगबली पर आस्था रखने वाले लोग, धर्म को मानने वाले लोग हैं, और धर्म का प्रचार करने वाले लोग हैं। धर्म के खिलाफ यदि कोई षड़यंत्र हो तो उसके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोग हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति बची रहे, सामाजिक तानाबाना बना रहे और छत्तीसगढ़ की संस्कार और संस्कृति बचाने वालों को आतंकी कहना अपराध है, मैं इसे पाप मानता हूॅ।
यह भी पढ़ें ……कांग्रेस ने रोहिंग्या मुसलमानों को बसाकर छत्तीसगढ़ को जेहादी उन्माद की आग में झोंक दिया-सलीम राज (unique24cg.com)
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस का यह बयान छत्तीसगढ़ में आक्रोष पैदा करने वाला है, जो सरकार तथा उनके तंत्र के माध्यम से जानबूझकर किया जा रहा है। ऐसी भाषा यदि मुख्यमंत्री और कांग्रेस की रही और प्रदेश का माहौल बिगड़ता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार रहेगी।
उन्होंने कहा की इस प्रकार की बयानबाजी करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्या साबित करना चाहते हैं ? एक तरफ तो वह छत्तीसगढ़ के विकास की बात करते हैं, वही शांत छत्तीसगढ़ में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं |
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें