ट्रेन पलटाने की साजिश! ट्रैक पर मिले सीमेंट के बड़े-बड़े स्लैब, मचा हड़कंप

ट्रेन पलटाने की साजिश! ट्रैक पर मिले सीमेंट के बड़े-बड़े स्लैब, मचा हड़कंप

ट्रेन पलटाने की साजिश! ट्रैक पर मिले सीमेंट के बड़े-बड़े स्लैब, मचा हड़कंप

जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले में पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक डालकर एक मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। रेल आधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसको लेकर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इससे पहले कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची गई थी। इसके लिए रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखा गया था।

यह भी पढ़ें…SIM कार्ड बंद: भारत के इस राज्य में 2.36 लाख सिम कार्ड और 2.29 लाख IMEI ब्लॉक किए गए हैं, क्या आप नहीं आए?

उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कुछ बदमाशों ने रविवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए, जिन्हें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। लेकिन कुछ अप्रिय नहीं हुआ।’’ यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच घटी। फ्रेट कॉरिडोर के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश

इससे पहले रविवार रात करीब 8।30 बजे कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को ब्लास्ट कर उड़ाने की साजिश सामने आई। प्रयागराज से भिवानी की ओर जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे एलपीजी गैस से भरे सिलेंडर टकराई थी। उसके बाद तेज आवाज भी हुई थी। इतना ही नहीं घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस के साथ बारूद भी मिला था। जिसके बाद इस घटना की आतंकी साजिश के एंगल से जांच की जा रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

अपराध / हादसा