बिहार में तिरहुत MLC उपचुनाव की मतगणना जारी; कुछ देर में होगा 18 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

बिहार में तिरहुत MLC उपचुनाव की मतगणना जारी; कुछ देर में होगा 18 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव के वोटों की गिनती सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज परिसर में उपचुनाव के वोटों की गिनती हो रही है।

आज इस सीट को लेकर 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है। मालूम हो कि, इस सीट के लिए 5 दिसंबर को 4 जिलों शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और वैशाली के 197 बूथों पर वोटिंग हुई थी। इस उपचुनाव में करीब 48 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट पर JDU प्रवक्ता अभिषेक झा और RJD के नेता गोपी किशन के बीच टक्कर मुकाबला देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें…Jeet Adani Net Worth: गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी हैं इतनी संपत्ति के मालिक, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

मुजफ्फरपुर MIT में हो रही मतगणना

आयोग के दिशा निर्देश और मानक के अनुसार, मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना की जा रही है। मुजफ्फरपुर MIT के प्रशासनिक भवन में मतगणना का काम सफल और सुचारु रूप से किया जा रहा है। सभी मतदान कर्मियों को बिहार के निर्वाचन विभाग के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी द्वारा ‌मतगणना काम में प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी मतदान कर्मियों को वैध एवं अवैध मतों की गिनती के लिए आयोग के निर्धारित मानदंड के बारे में बताया गया है।

18 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

बता दें कि इस सीट पर RJD, JDU और जनसुराज के उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय के रूप में वंशीधर व्रजवाशी, अरुण कुमार जैन, संजीव भूषण, मनोज कुमार वत्स, संजना भारती राजेश कुमार रोशन सहित कुल 18 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मालूम हो कि देवेशचंद्र ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की विधान पार्षद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसकी वह से ये सीट खाली हो गई थी। इस 14 जून 2024 से ये सीट खाली पड़ी है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

खबरें अन्य राज्यों की देश दुनियां