नगर पालिका गुना के वार्ड नंबर 30 में पार्षद पद का मतगणना परिणाम घोषित.

नगर पालिका गुना के वार्ड नंबर 30 में पार्षद पद का मतगणना परिणाम घोषित.

नगर पालिका गुना के वार्ड नंबर 30 में पार्षद पद का मतगणना परिणाम घोषित.

रमेश भील को 1116 और हेमलता सितारा को 737 हुए मत प्राप्त…

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय के उपचुनाव के जारी निर्देश अनुसार नगर पालिका गुना के वार्ड नंबर 30 पार्षद पद का चुनाव 11 सितंबर को मतदान संपन्न हुआ था  मतगणना परिणाम आज दिनांक 13 सितम्बर 2024 को पीजी महाविद्यालय गुना के विधि कक्ष में सुबह 9 बजे से मतगणना दल के एक गणना सुपरवाइजर और दो गणना  सहायकों द्वारा  एक मतगणना टेबल पर कराई गयी।

यह भी पढ़ें…सरकारी योजनाओं की सफलता में जन-भागीदारी की अहम भूमिका

कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी डॉ सतेंद्र सिंह द्वारा प्रेक्षक अशोक कुमार की उपस्थिति में छ:चरण में मतगणना के परिणाम घोषित किए गये। इस दौरान कुल 1876 मत पार्षद के लिए डाले गए थे मतगणना के बाद  प्रत्याशी रमेश भील को 1116 और मती हेमलता सितारा को 737 और नोटा को 23 मत प्राप्त हुए  इस अवसर पर आज अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेश बामन्हा, अनुविभागीय अधिकारी गुना मती शिवानी पांडे सहित पार्षद पद के प्रत्याशी और उनके गणना सहायक उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

मध्यप्रदेश