रायपुर :- रायपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने पूर्व जारी आदेश 31-1-2022 को वापस लेते हुए अधीनस्थ जिला न्यायलय रायपुर तथा बाह्य न्यायालय तिल्दा, गरियाबंद, राजिम, एवं देवभोग में दिनांक 16-02-2022से सामान्य व नियमित कामकाज पूर्व के जैसे ही संचालित करने के आदेश जारी किये है |
यह भी पढ़ें…. 👉 घर में मिला संदिग्ध बैग NSG ने किया सील – unique 24 News (unique24cg.com)
पूर्व में यह 11-01-2022 से चल रही थी सुनवाई के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए न्ययालय परिसर में मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा |

कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇