Whatsapp हमारे जीवन का एक अभिन्न बनता जा रहा है. कई लोग तो टेक्स्ट के साथ-साथ कॉल करने के लिए भी WhatsApp की मदद लेते हैं. टेक्स्ट, ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल और फाइल शेयरिंग जैसे फीचर्स के साथ WhatsApp लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है.
WhatsApp यूज करने का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातार इसमें नए फीचर जोड़ती रहती है, जिससे इसका यूज और मजेदार होता है. आज हम आपको WhatsApp के एक ऐसे ही फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें चैटिंग के लिए इमेज बना और उन्हें एनिमेट कर सकते हैं.
AI की मदद से बनाएं फोटो
WhatsApp पर आप मेटा AI की मदद से अपनी मर्जी से कोई भी इमेज बना सकते हैं. किसी व्यक्ति को पर्सनल मैसेज करते समय या ग्रुप में मैसेज भेजते समय भी आप ऐसी इमेज बना सकते हैं. इसके लिए आपको अपना प्रॉम्प्ट दर्ज करना होगा और फिर मेटा अपनी एडवांस्ड इमेज-जनरेशन कैपेबिलिटीज से आपको अपनी पसंद की इमेज जनरेट करके दे देगी. मजेदार बात ये है कि आप इन इमेजेज को एनिमेट भी कर सकते हैं.
WhatsApp पर कैसे बनाएं इमेज?
WhatsApp पर मेटा AI के साथ चैट ओपन करें और इमेजन लिखकर अपना प्रॉम्प्ट दर्ज करे। इसके बाद सेंड बटन दबाएं. कुछ ही पलों में मेटा AI से बनी इमेज आपकी चैट में बनकर आ जाएगी. अगर आप अपने किसी दोस्त या जानकार से बात करते समय इमेज जनरेट करना चाहते हैं तो मैसेज फील्ड में @Meta AI टाइप कर प्रॉम्प्ट डाल दें. यहां भी आपकी इमेज बनकर आ जाएगी.
इमेज को एनिमेट कैसे करें?
इमेज बनाने की तरह इसे एनिमेट करना भी बहुत आसान है. कोई इमेज बनाने के बाद एनिमेशन वाली इमेज बनाने के लिए आपको मैसेज में “@Meta AI animate it” टाइप करके भेजना है. मैसेज भेजते ही आपको एनिमेशन वाली इमेज बनकर मिल जाएगी. इस तरह आप WhatsApp में कुछ ही सेकंड्स में अपनी मर्जी की इमेज बना और उसे एनिमेट कर सकते हैं.महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज; शिवसेना को मिल सकता है आवास मंत्रालय