Site icon unique 24 news

क्राइम-थ्रिलर सीरीज Aashram 3 के Part 2 का ट्रेलर जारी, जानिए रिलीज डेट

वेब-डेस्क :- एक्टर बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एंटरटेनमेंट और ड्रामा से भरपूर इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, वहीं, अब ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ का ट्रेलर जारी करते हुए मेकर्स ने रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।

बता दें कि क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ 27 फरवरी को रिलीज होने वाली है। आप इस सीरीज को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए बॉबी देओल ने लिखा है – जपनाम! आपके सब्र का लड्डू ला रहा हूं, 27 फरवरी को। आश्रम सीजन 3 पार्ट 2, एमएक्स प्लेयर पर 27 फरवरी को रिलीज होगा।

यह भी पढ़े…

अक्षय कुमार का नया गाना ‘महाकाल चलो’ हुआ रिलीज़

कैसा है ट्रेलर?
बॉबी देओल की ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ (Aashram 3 Part 2) के ट्रेलर में इस बार अदिति पोहानकर का पहले से ज्यादा बागी अवतार देखने को मिला है। अदिति पोहानकर एक बार फिर पम्मी बनकर अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए लौट गई है। इस बार वे अपने बदले के लिए भोपा स्वामी का इस्तेमाल करते दिखेगी, वहीं पम्मी के हुस्न के जाल में फंसकर भोपा भी बाबा निराला का विरोधी बन जाएगा। हालांकि इस सीजन में पम्मी का बदला पूरा होगा या नहीं ये तो सीरीज देखकर ही पता चलेगा।

‘आश्रम 3 पार्ट 2’ की स्टार कास्ट
‘आश्रम 3 पार्ट 2’ को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में बॉबी देओल के साथ अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, त्रिधा चौधरी, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version