साइबर अपराध एवं वित्तीय धोखाधड़ी

साइबर अपराध एवं वित्तीय धोखाधड़ी

क्या हो सकते है उपाय ?दूरसंचार विभाग (डीओटी ) ने नागरिको की सुरक्षा साइबर अपराध एवं वित्तीय धोखाधड़ी के दुरुपयोग को रोकने के लिए निम्नलखित उपाय बताये है :मोबाइल उपभोकताओ को सशक्त बनाने ,उनकी सुरक्षा को मजबूत करने और जगरुकता बढाने के लिए नागरिक केन्द्रित पहल संचार साथी की शुरुवात की गई | यह वेब पोर्टल और मोबाइल एप के रूप में उपलब्ध हैसाइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी की रोकथाम के लिये हितधारको के साथ दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (डीआईपी) जरी किया गया |इसके अलावा गृह मंत्रालय ने जनता को सभी प्रकार के साइबर अपराधो की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाने के लिए राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल भी जरी किया
खबरें अन्य राज्यों की देश दुनियां