Site icon unique 24 news

DA Hike : केंद्र कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता 2% बढ़ा, जानें कितनी होगी नई सैलरी

नेशनल डेस्क। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई, जिसके बाद अब महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो गया है। इससे करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा।

1 जनवरी से लागू होगा नया DA

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike 2025) 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी । दरअसल, सरकार साल में दो बार यानी कि जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में इजाफा करती है। अक्‍सर मार्च में होली के आसपास महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इजाफा किया जाता है। वहीं दूसरी बार जुलाई में बढ़ने वाले महंगाई भत्ते की घोषणा अक्सर अक्टूबर या नवंबर में की जाती है।

यह भी पढ़ें..

कैश कांड में जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल मिली राहत, FIR की मांग खारिज

सैलरी में होगा इतना इजाफा

उदाहरण के लिए, अगर किसी का मूल वेतन 50 हजार रुपये है तो 55 फीसदी के डीए के हिसाब से उसे ₹27,500 महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं 70 हजार रुपए बेस‍िक सैलरी पर ₹38,500 महंगाई भत्ता मिलेगा। इसी तरह जिनकी सैलरी ₹1,00,000 है, उन्हें 55 हजार रुपये का महंगाई भत्ता मिलेगा।

पिछले साल इतना बढ़ा था महंगाई भत्ता

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन इसे लागू 1 जुलाई से माना गया था। तब डीए बढ़कर 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया था। उससे पहले मार्च 2024 में डीए 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। तब महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ने से बेसिक पे का 50 प्रतिशत हो गया था। अब डीए बेसिक सैलरी का 53 फीसदी है। साथ ही पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) भी 53 फीसदी है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version