https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1873666830897934378?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1873666830897934378%7Ctwgr%5E3ec1ae089bcd794f70f22211195182a088cb5bd4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fdelhi-cm-atishi-warned-the-driver-conductor-said-if-the-bus-is-not-stopped-after-seeing-women-then-they-will-be-suspended%2F
CM आतिशी ने कहा कि लड़कियां स्कूल जाएंगी और कॉलेज जाएंगी. महिलाओं के कामकाजी होने से अर्थव्यवस्था का विकास होता है. उनका कहना था कि अगर कोई ड्राइवर या कंडक्टर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकेगा, तो कार्रवाई होगी. हमने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से आदेश निकाला है.
उन्होंने कहा कि बस चालक और कंडक्टर को सस्पेंड किया जाएगा और इस मामले को लेकर महिलाएं सोशल मीडिया पर शिकायत कर सकती हैं. जब हम दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाते हैं तो ऐसी शिकायतें मिलती हैं, इसलिए हमने घोषणा की है कि ऐसे ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
महिलाओं को मजबूत करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है
सीएम आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार महिलाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने बस यात्रा को मुफ्त कर दिया है, जिससे दिल्ली में महिलाएं और बेटियां काम और पढ़ाई के लिए बस से सफर कर सकें. उन्होंने कहा कि अगर बस किसी निर्धारित रुट पर नहीं रुकता तो महिलाएं उसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….
Unique 24 Bharat – YouTube