
नई दिल्ली :- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से स्कूटी सवार एक युवती को टक्कर मारने और फिर उसके शव को कार से 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की घटना के मामले में जल्द कार्रवाई करने को कहा है | उन्होंने दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी शलिनी सिंह को जल्द रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश देने के साथ ही उचित कार्रवाई करने पर जोर दिया है |
आपको बता दें की मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को अदालत ने तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है, पुलिस ने बताया कि बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को एक कार ने स्कूटी सवार 20 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी थी और उसे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था जिससे उसकी मौत हो गई |
यह भी पढ़ें ……कार्तिक आर्यन ने मेस्सी को कहा शहजादा – Unique 24 News (unique24cg.com)
दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया और उनसे जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा, सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से कंझावला घटना पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है | यही नहीं जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद, दिल्ली पुलिस द्वारा गृह मंत्रालय को घटना पर अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने की उम्मीद है |

सुल्तानपुरी थाने की पुलिस ने इस मामले में दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्णन (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है | विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने नई दिल्ली में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या से लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है | वहीँ जाँच के दौरान आरोपियों के खिलाफ नई धाराएं जोड़ी जा सकने की भी बात कही है |
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें