श्रीनगर :- जम्मू-कश्मीर में शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सियासत तेज हो गई है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने इस मुद्दे पर समर्थन जुटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। इस अभियान की अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती कर रही हैं। इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “शराब और नशा हमारे समाज को बर्बाद कर रहे हैं। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, हमें मिलकर इसके खिलाफ कदम उठाना होगा। कल सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक PDP कार्यालय श्रीनगर में इस हस्ताक्षर अभियान में शामिल हों और शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए समर्थन दें।
जम्मू-कश्मीर ड्राई स्टेट बनने की ओर :- PDP के इस कदम को उस समय बल मिला है जब राज्य विधानसभा में अलग-अलग दलों के विधायकों ने शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए निजी विधेयक पेश किए हैं। सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) समेत अन्य दलों के विधायक भी इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं। वहीं, श्रीनगर के लाल चौक के व्यापारियों ने भी इस पहल का समर्थन किया है। स्थानीय ट्रेडर्स एसोसिएशन ने पर्यटकों से शराब, धूम्रपान और नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील करते हुए स्वागत बोर्ड लगाए हैं। इन बोर्डों में लिखा गया है, “प्रिय पर्यटकों, हमारे स्वर्ग की सुंदरता का आनंद लें, लेकिन शराब, ड्रग्स और धूम्रपान से बचें।
यह भी पढ़े …..
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ अब सिनेमाघरों में, लोगों को पसंद आ रहा है ये लव सर्कल
विधायकों ने पेश किए बिल राज्य में शराबबंदी को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के तीन विधायकों ने विधानसभा में निजी विधेयक पेश किए हैं। इनमें कुपवाड़ा से PDP विधायक मीर मोहम्मद फैयाज, लंगेट से AIP विधायक शेख खुर्शीद अहमद और लाल चौक से NC विधायक अहसान परदेसी शामिल हैं। राजनीतिक हलकों में इस मुद्दे को लेकर बहस जारी है। अब देखना होगा कि जम्मू-कश्मीर सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है और क्या यह राज्य ‘ड्राई स्टेट’ बनने की राह पर आगे बढ़ता है या नहीं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….