शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न कलेक्टर जैन ने अधिकारियों को दिए विस्तृत दिशा-निर्देश

शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न कलेक्टर जैन ने अधिकारियों को दिए विस्तृत दिशा-निर्देश

कलेक्टर संस्कृति जैन की अध्यक्षता में शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर जैन ने शालावार दर्ज बच्चों एवं शिक्षिकों की पदस्थापना की समीक्षा कर अतिशेष शिक्षकों की नवीन पदस्थापना कार्यवाही को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर जैन ने विगत माह में बीआरसी एवं बीएसी द्वारा किए गए स्कूलों के निरीक्षण के संबंध में चर्चा की की की,निरीक्षण के दौरान निम्न दक्षता वाले स्कूलों में बच्चों शैक्षणिक उन्नयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें…राज्य स्तरीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता हुआ भव्य शुभारंभ  

उन्होंने नेश सर्वे के मॉकटेस्ट में नामांकित बच्चों के विरूद्ध 95 प्रतिशत से कम बच्चों के शामिल होने पर संबंधित प्राचार्यों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह एपीसी जेंडर प्रभारी को प्रतिमाह छात्रावासों एवं स्कूलों के निरीक्षण कर बालिकाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के साथ-साथ संस्थावार आवश्यक सुधार की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी बीएसी एवं बीआरसी को कम से कम दो घंटे प्रत्येक शाला में निरीक्षण कर प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के‍ निर्देश दिए हैं।

शिकायतों में होगी त्वरित कार्यवाही बैठक में कलेक्टर जैन ने जिला अधिकारियों के साथ-साथ बीआरसी को निर्देशित किया कि समाचार पत्र एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले शिक्षिकों एवं शाला प्रबंधन की शिकायतों में 05 दिवस के भीतर जांच कर दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम की कार्ययोजना पर हुई चर्चा बैठक में कलेक्टर जैन द्वारा 10 वी एवं 12 वी बोर्ड परीक्षा में अध्ययनरत बच्चों के बेहतर प्रदर्शन एवं अच्छे परीक्षा परिणामों के लिए जिले की कार्ययोजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

उन्होंने निर्देशित किया कि बच्चों के बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन के‍ लिए शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए तथा प्रत्येक बच्चे पर विशेष ध्यान दिया जाए। विशिष्ट विद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं में अधिकतम चयन कराकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित कलेक्टर जैन ने निर्देशित किया कि शैक्षणिक सत्र में नेश सर्वे, नवोदय, एकलव्य विशिष्ट विद्यालयों के साथ ही अन्य सभी प्रवेश परीक्षाओं में अधिकतम चयन कराने वाले स्कूलों के शिक्षकों को 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित कराते हुए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने विशिष्ट प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों के लिए विशेष मार्गदर्शन कक्षाऐं लगाने के निर्देश भी दिए हैं। लंबित पेंशन प्रकरणों के निरारकण को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश बैठक में कलेक्टर जैन द्वारा शिक्षा विभाग अंतर्गत लंबित पेंशन प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए उनके निराकरण को लेकर प्रकरणवार विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

मध्यप्रदेश