Devara Box Office Day 4: चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गई Devara, फर्स्ट मंडे इतने करोड़ बटोर पाई Jr NTR की फिल्म
नई दिल्ली. तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार बिजनेस कर रही है. फर्स्ट वीकेंड फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ क्लब में एंट्री मार दी है.
लेकिन चौथे दिन यानी फर्स्ट मंडे को ‘देवरा: पार्ट 1’ की कमाई में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. वैसे फिल्म ने डबल डिजिट में ही कलेक्शन किया है लेकिन पिछले दिन के मुकाबले कमाई बहुत कम हुई है. जानिए ‘देवरा: पार्ट 1’ ने देशभर में अब तक कितना बिजनेस कर लिया है.
यह भी पढ़ें…LPG Price: महंगे सिलेंडर से हुई 1 अक्टूबर की शुरुआत, इतने किलो वजन के लिए चुकानी होगी अब ये कीमत
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ का भारत में 82.5 करोड़ रुपये से खाता खुला था. दूसरे दिन फिल्म की 38.2 करोड़ और तीसरे दिन 39.3 करोड़ कमाई हुई. वैसे चौथे दिन यानी फर्स्ट मंडे फिल्म बहुत कम बिजनेस कर पाई है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘देवरा: पार्ट 1’ ने सोमवार को देशभर में 12.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो संडे के कलेक्शन के मुकाबले 68.67 फीसदी कम है.
देशभर में फिल्म ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन
जूनियर एनटीआर की ‘देवरा: पार्ट 1’ ने देशभर में अब तक 173.1 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. यह फिल्म तेलुगु के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी जैसी भाषाओं में रिलीज हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘देवरा: पार्ट 1’ ने सबसे ज्यादा कलेक्शन तेलुगु वर्जन में 136.5 करोड़ रुपये का किया है. उसके बाद हिंदी (31 करोड़), कन्नड़ (1.15 करोड़) और मलयालम भाषा में 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के पार हुई फिल्म
अब ‘देवरा: पार्ट 1’ भारत में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रही है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘देवरा: पार्ट 1’ का डंका बज रहा है. दुनियाभर में यह फिल्म तीन दिनों में 304 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
सैफ अली खान की पहली साउथ फिल्म
गौरतलब है कि ‘देवरा: पार्ट 1’ में सैफ अली खान ने खलनायक का रोल निभाया है. वहीं, जाह्नवी कपूर भी फिल्म में नजर आईं. इसका डायरेक्शन कोराताला शिवा ने किया है. दिलचस्प बात है कि ‘देवरा: पार्ट 1’ सैफ अली खान पहली साउथ फिल्म है. प्रकाश राज, श्रीकांत मेका और श्रुति मराठे जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….