Devara ने रिलीज से पहले ‘स्त्री 2’ समेत 3 फिल्मों को छोड़ा पीछे, अपना रिकॉर्ड तोड़ने से चूके NTR
Devara : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं।
जाहिर है कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ की सुपर सक्सेज के बाद फैंस की नजरें ‘देवरा’ पर टिकी हुई थीं। फिल्म को लेकर जो प्रिडिक्शन की गई, इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ओपनिंग ले सकती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ ने एडवांस बुकिंग में छप्पर फाड़ कमाई की है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने अब तक 38.84 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। आलम ये रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी ‘स्त्री 2’ भी इस फिल्म से पीछे हो गई है। इसके अलावा ‘देवरा’ ने कई और फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। हालांकि 2 फिल्मों का आंकड़ा तोड़ने में यह नाकामयाब रही है। आइए डालते हैं इस पर एक नजर…
स्त्री 2 का टूटा रिकॉर्ड
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 23.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसकी कमाई जूनियर एनटीआर की फिल्म से काफी पीछे है। इसके अलावा ‘देवरा’ ने साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘गोट’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 24.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
The Director's last movie was a disaster even though #Devara is going to crack the elite 100cr first day collection 🥵#JrNTR rampage 🔥🔥#Tiger 's Hunt begins from tomorrow 😌#Devarapart1#DevaraBookings#DevaraOnSep27th pic.twitter.com/yxL8OOypqQ
— AJAY KRISHNA K K (@AjayKrishnaKK1) September 26, 2024
इसके अलावा जूनियर एनटीआर अपनी ही फिल्म ‘RRR’ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए हैं। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां ‘कल्कि 2898 एडी’ ने एडवांस बुकिंग में 55.11 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं ‘RRR’ ने रिलीज से पहले 58.73 की धांसू कमाई कर डाली थी।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….