
दीया मिर्जा की भतीजी का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है. दिया की भतीजी का नाम तान्या था और उनकी मौत कार एक्सीडेंट की वजह से हुई है. तान्या ने बहुत ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़े- https://unique24cg.com/major-accident-averted-at-delhi-airport/
दीया ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भतीजी की फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसी के साथ दीया ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़कर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी भावुक हो गए हैं और वे भी उनकी भतीजी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
दीया ने अपनी भतीजी की फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, “मेरी भतीजी, मेरा बच्चा मेरी जान अब इस दुनिया में नहीं रही. तुम जहां भी रहो, हमेशा मेरे लिए खास रहोगी. आपको शांति और प्यार मिले, आप हमेशा हमारे दिलों में रहोगी.
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
दीया मिर्जा के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स भी शोक जता रहे हैं. अर्जुन रामपाल, गौहर खान, फराह खान अली, रिद्धिमा कपूर जैसे सितारों ने दीया की पोस्ट पर कमेंट कर उनकी भतीजी को श्रद्धांजलि दी है. अर्जुन रामपाल ने लिखा है, “सुनकर बहुत दुख हुआ दीया. आप सभी के लिए दुआएं. ओम शांति”.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇