सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के दिव्यांग बच्चों ने लिया मेले का लुत्फ़

सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के दिव्यांग बच्चों ने लिया मेले का लुत्फ़

सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के दिव्यांग बच्चों ने लिया मेले का लुत्फ़

स्थानीय जनपद पंचायत मैदान नरसिंहपुर में मेले का आयोजन किया जा रहा है। सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के दिव्यांग बच्चों ने इस मेले का लुत्फ़ उठाया और खुशियां मनाई। दिव्यांग बच्चों ने मेले में मिक्की माउस, जम्पिंग डेरेगन ट्रेनछोटी ट्रेनट्रेमपोलिंग का आनंद लिया।

यह भी पढ़ें…दुर्घटना में कट गये थे दोनों पांव, फिर भी बचा ली जान

इसके बाद उन्होंने स्टेज पर नाच- गाना किया। मेला संचालक परवेज भाई, राजूपवनरविनितिनमनीष ने दिव्यांग बच्चों को मेले में विभिन्न प्रकार व्यांजनों का नि:शुल्क स्वाद चखाया। इसके साथ ही मेला में लगाये गये सभी स्टॉल संचालकों ने भी बच्चों के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान छात्रावास से एपीसी आईडी श्रीमती अंजू शर्माआनंद दुबेप्रमोद विश्वकर्मासागर अवधेश भी मौजूद थे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

मध्यप्रदेश