मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से की गई चर्चा
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत जिले में भी मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण का भी कार्य किया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में अपर कलेक्टर मती रेखा राठौर की अध्यक्षता में 13 सितंबर को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें…रोजगारपरक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता : उच्च शिक्षा मंत्री परमार
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के मोहन राठौर, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के वासुदेव विश्नोले, बहुजन समाज पार्टी के रामेश्वर भालसे, मास्टर ट्रेनर अमित शर्मा, राजेश कानुनगो, निर्वाचन पर्यवेक्षक आईएस किराड़े उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि आयोग के निर्देशानुसार जीर्ण-शीर्ण एवं क्षतिग्रस्त भवनों वाले मतदान केन्द्रों के भवनों में संशोधन करना है और मतदान केन्द्र को भवन परिवर्तन कर उपयुक्त भवन में स्थानांतरित करना है। इसी प्रकार जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक उनके मतदाताओं को यथासंभव पास के अन्य मतदान केन्द्र में स्थानांतरित कर युक्तियुक्तकरण किया जाना है और आवश्यक होने पर नवीन मतदान केन्द्र प्रस्तावित करना है। किसी भी मतदाता को मतदान करने के लिए 02 किमी से अधिक दूरी तय न करने पड़े। इसके लिए नये मतदान केन्द्र प्रस्तावित किया जाना है।
बैठक में बताया गया कि 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण विधानसभा क्षेत्र बड़वाह में 04, महेश्वर में 02, खरगोन में 03 एवं भगवानपुरा में 01 मतदान केन्द्र बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है। जीर्ण-शीर्ण भवन के कारण विधानसभा क्षेत्र बड़वाह में 05 एवं महेश्वर में 02 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन करने का प्रस्ताव है। दूरी अधिक होने के कारण विधानसभा क्षेत्र बड़वाह में 03 मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन प्रस्तावित किया गया है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इन प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….