Site icon unique 24 news

जिला पंचायत सीईओ ने की निपूर्ण भारत अभियान की समीक्षा

जिला पंचायत सीईओ ने की निपूर्ण भारत अभियान की समीक्षा

अनुश्रवण कार्य में लापरवाही पाये जाने पर होगी कठोर कार्यवाही

नई शिक्षा निति 2020 के तहत भारत सरकार द्वारा निपूर्ण भारत अभियान चलाया जा रहा है जो कि मिशन अंकुर के नाम से संचालित हो रहा है। इसी के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ.एल.एन) की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें…मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से की गई चर्चा

एफ.एल.एन खरगोन की निपूर्ण प्रोफिशनल संस्कृति विधाते ने बताया कि प्राथमिक पाठयक्रम कक्षा 01 से 03 तक के छात्रों को मुख्यतः हिन्दी एवं गणित विषय के आधारभूत ज्ञान में वृध्दि कराते हुए शिक्षा के लिए निपूर्ण करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए बीएसी, सीएसी द्वारा सघन रूप से अनुश्रवण किया जा रहा है। जिसकी शिक्षा एमपी ऐप के माध्यम से राज्य स्तर से सतत निगरानी रखी जाती है।

जिला पंचायत सीईओ  सिंह द्वारा समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकांे को निर्देशित किया गया कि जन शिक्षक के द्वारा अनुश्रवण कार्य में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द कठोर कार्यवाही की जावेगी। विकासखण्ड के अकादमी समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि शाला स्तर पर समस्त शिक्षकों को अकादमी सहयोग प्रदान करें। जिला शिक्षा अधिकारी शेलेन्द्र कानुडे द्वारा संकुल समन्वयकों के माध्यम से रिपोर्ट प्राप्त कर वरिष्ठालय को अवगत कराया जायेगा।

डाईट प्राचार्य रश्मी मेहता द्वारा इसके लिए निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। विगत माह कक्षा 01 से दूसरी एवं इस माह तीसरी एवं चौथी के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बैठक में मध्यान भोजन प्रभारी निर्मला कुशवाह द्वारा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए पोर्टल पर प्रतिदिन मैसेज की प्रतिबद्धता, खाद्यान्न समय पर उठाव, निरंतर मानिटरिंग के लिए निर्देशित किया गया है। जिला पंचायत सीईओ सिंह द्वारा समस्त शिक्षा विभाग के मैदानी अमले को निर्देशित किया कि वे आमजन से अधिक से अधिक संख्या में अपील कर तिथि भोज कराएं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version