Site icon unique 24 news

दिव्यांग बच्चों के संग मनाया गया दिवाली स्नेह मिलन समारोह

रायपुर :- रोटरी क्लब ऑफ रायपुर , रायपुर ब्राइट फाउंडेशन एवं इक्विटास डेवलपमेंट इनिशिएटिव ट्रस्ट द्वारा अश्वनी नगर स्थित मानसिक दिव्यांग बच्चों के आश्रम ” घरौंदा ” में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था | जिसमें आश्रम में निवास कर रहे बालक बालिकाओं को फटाखे, नाश्ता , दीप , वस्त्र , फिजिकल एक्सरसाइज की सायकल आदि उपहार में प्रदान किए गए | इन उपहारों को प्राप्त कर सभी प्रसन्न हुए और अपने अपने अंदाजों से खुशी का इजहार करने लगे ।

यह भी पढ़ें…राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के समक्ष आदिवासियों ने पारंपरिक वेशभूषा में प्रसिद्ध

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष एन सी मोरियानी ने दीपावली पर्व के महत्त्व को बताते हुए कहा कि रौशनी का यह पर्व लोगों के जीवन में सुख समृद्धि और शांति लाती है, इस पावन अवसर पर आओ हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि स्वयं के अन्दर की बुराई रूपी अँधेरे को इस दीपावली पर्व के रौशनी से हमेशा के लिए मिटाएँ ।

रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने कहा कि हमारे त्यौहार हमें आपसी भाईचारा, प्रेम, सौहार्द, एकता और हमारी रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी देते हैं। इसलिए इन त्योहारों को हमें सभी आपसी भेदभावों को मिटाकर ओर एकजुट होकर मनाना चाहिए। इस अवसर पर सुभाष साहू , भरत डागा , अनघा करकशे, अंजली शितूत, सुषमा ध्रुव , ग्लासिका वर्मा , विद्यावन्ती कन्नौजे , बिहारी लाल शर्मा , चंपालाल साहू सहित मानसिक दिव्यांग केंद्र की मंजू शर्मा एवं उनके सहयोगी उपस्थित थे ।

क्विटास डेवलपमेंट इनिशिएटिव ट्रस्ट के सीएसआर चन्द्रशेखर साहू ने घरौंदा में निवासरत बालक बालिकाओं के द्वारा निर्मित दीपावली के लिए तैयार किए गए सजावटी सामान को उपस्थित सदस्यों को दिखाकर उन्हें खरीदी के लिए प्रोत्साहित करने पर सभी सदस्यों ने कुछ ना कुछ सामान खरीद कर संस्था को सहयोग प्रदान किया ।कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं प्रदान की दीपावली मिलन समारोह के अंत में योगेश अग्रवाल ने कहा कि त्योहार व रीति-रिवाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और ये हमें एकता का संदेश देते हैं। आधुनिकता के चक्कर में हम अपने परंपराओं को भूल ना जाएं अपने परिवार व समाज के साथ ही साथ ऐसे बच्चों और जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर उन्हें भी खुशियां बांटे ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version