चाय बनाकर न फेंके बची हुई चायपत्ती, करे ये घरेलू उपाय

चाय बनाकर न फेंके बची हुई चायपत्ती, करे ये घरेलू उपाय

वेब-डेस्क :- भारतीय रसोइयों में बहुत सी ऐसी चीज़े हैं जो हमारे खाने के अलावा भी बड़े काम आती हैं। कुछ चीज़े तो ऐसी है जो इस्तेमाल के बाद भी उपयोगी होती हैं। ऐसी ही एक चीज़ है चाय पत्ती। चाय बनाने के बाद अक्सर बची हुई चायपत्ती हम कूड़ेदान में फेंक देते हैं। और अगर इसका भी सही इस्तेमाल जानना चाहोगे तो ये भी बड़े काम की है। यहां हम चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती के इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हे जानने के बाद यकीनन आप भी अब चायपत्ती फेंकना बंद कर देंगे। आईए जानते है बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल हम कैसे कर सकते हैं।

पौधों के लिए फायदेमंद
यदि आप जानना चाहते है कि चाय पत्ती कितनी अधिक फायदेमंद है तो ये जान लें कि ये पौधों के बढ़ने में काफी मददगार होती है। चाय पत्ती को चाहे आप सूखा कर या गिली ही पौधों में डाल सकते हैं। फूलों वाले पौधों के लिए तो ये काफी फायदेमंद होती है। इसलिए आप चाय पत्ती को फेंके नहीं उसे दोबारा से इस्तेमाल में लाएं।

बदबू को करे दूर
घर में बहुत से ऐसे कोने होते है जिनमें बदबू आती है। ऐसे में आप चाय की पत्ती को कपड़े में बांध कर रख सकते है, क्योंकि चाय पत्ती एक बार इस्तेमाल के बाद भी अपनी खुशबू नहीं खोती है। तो घर में उन स्थानों पर जैसे की अलमारी, पलंग या फिर जूतों की रेक आदि में आप चाय पत्ती को सूखाकर फिर कॉटन के कपड़े में बांधकर टांग दें तो ये एक तरह का नेचुरल डियोड्रेंट है।

यह भी पढ़े …

बस्तर की खूबसूरत वादियों में पहुंची अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा

चमका सकते है टाइल्स
यदि आपकी टाइल्स काफी गंदी लगने लगी है और आप लग रहा है कि उसे कैसे साफ किया जाए तो इसके लिए आप इस्तेमाल की गई चाय पत्ती को इस्तेमाल कर सकते हैं। आप जिस पानी से पोंछा लगा रही है उसमें ये चाय पत्ती डाल दें फिर इससे पोंछा लगाएं तो आप देखेंगे कि आपकी टाइल्स चमक गई है। आपको बता दे ये चाय पत्ती कीटाणु को भी खत्म करने में मददगार है।

शीशे की तरह चमकेंगे अब बर्तन
यदि आपके बर्तन जल्दी से साफ नहीं होते है साथ ही चिकने रहते है तो आप चाय पत्ती का इस्तेमाल उन पर कर सकते है। बर्तनों पर चाय पत्ती छिड़क दें और थोड़ी देर बाद बर्तनों को साफ करें। आपके बर्तन बिल्कुल चमक जाएंगे।

बालों में करेगी कंडीशनर का काम
यदि आपके बाल काफी ड्राई हो रहे है तो एक बार उबाल कर इस्तेमाल की गई चाय पत्ती को फेंके नहीं। उसे दोबारा इस्तेमाल में लाएं। बालों में वह कंडीशनिंग का कार्य करती है। इसके लिए आप चाय पत्ती को पानी में उबाल लें पानी इतना रखे कि आपके सारे बाल उसमें धूल जाएं। चायपत्ती एक तरह से कंडीशनर का काम करती है। इसे पानी में उबाल लें और फिर छानकर ठंडा कर लें। शैंपू के बाद इस पानी से बालों को धो लें। इससे बालों में चमक भी आती है।

सन टैनिंग को करे दूर 
गर्मियां में अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि उनकी त्वचा पर सनटैनिंग हो गई है। क्योंकि सूरज की सीधी किरणें आपके चेहरे पर पड़ती है। जिससे आपको न चाहते हुए भी सन टैनिंग हो जाती है। इसके लिए आप टी बैगस का इस्तेमाल कर सकती है। इसके आप यूज किए हुए टी बैग को ठंडे पानी में डुबो लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। और दस मिनट बाद चेहरा धो दें। यदि आप इसका इस्तेमाल करते रहे तो थोड़े दिनों में आपके चेहरे पर से सन टैन हल्के पड़ते दिखाई देने लगेंगे।

घर में लगे शीशे की सफाई
यदि आपके घर के शीशे गंदे हो रहे है तो आप चाय की पत्ती का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले चाय पत्ती को पानी में उबाल कर ठंडा करना होगा फिर इस पानी को छान लें और इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें। जिससे आप शीशे को आसानी से साफ कर पाएंगी। चायपत्ती के पानी शीशे पर स्प्रे करें और अखबार से शीशे को पोंछे आपके शीशे चमकते हुए नजर आएंगे।

चोट पर लगाएं
चाय पत्ती में एंटी ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते है। जिसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार की चोट ठीक हो जाती है। चाय पत्ती को लगाने के लिए इसे पहले एक बार उबाल लें फिर इसे इसे पीस कर पेस्ट बना लें और फिर इसे चोट पर लगाएं। साथ ही जिस पानी में आपने चाय पत्ती को उबाला उसे भी फेंके नहीं। क्योंकि ये भी चोट को साफ करने के काम आता है। जब चोट लगी हो तो उसे पहले साफ करना होता है तो इस पानी से चोट को पहले साफ कर लें और फिर इसका लेप लगाएं। आपको निश्चित आराम मिलेगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Tips, Tricks & Techniques देश दुनियां