
टेक्नीकल डेस्क :- आज के समय की सबसे जरूरी उपकरण मोबाइल मैं जो सिम कार्ड प्रयोग किया जाता है, इस SIM के बिना फोन किसी काम का नहीं होता है | आसान भाषा में कहा जाए तो जब से हम सबने फोन को देखा है, तभी से सिम को भी पहचाना है | सालों से फोन में सिम का तो इस्तेमाल किया जा रहा है, पर क्या आपने कभी सिम पर गौर किया है ? अगर हां, तो आपने देखा होगा कि इसका एक कोना कटा हुआ होता है | लेकिन क्या आपको पता है कि इसके पीछे की वजह क्या है ? उसका आकार इस तरह से क्यों होता है ?
यह भी पढ़ें ……मरते दम तक-अर्जुन कपूर ने कही अपनी कहानी – Unique 24 News (unique24cg.com)
आइये जानते है इस खबर में…….
इसका एक आसान कारण तो यह है की सिम का एक कॉर्नर कटा होने से सिम को मोबाइल फोन में सही जगह प्लेस किया जा सकता है | सिम उल्टा है या सीधा इसकी पहचान करने के लिए सिम का डिज़ाइन कुछ इस तरह बनाया गया है, अगर लोग सिम उल्टा डाल देते हैं तो उससे उसकी चिप खराब होने का भी खतरा रहता है |
अगर सिम कार्ड पर अगर कट मार्क नहीं होता तो हमारे लिए इसे मोबाइल फोन में सही तरीके से लगाना मुश्किल होता, हम मोबाइल फोन में सिम कार्ड की गलत साइड डाल देते हैं | मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड की चौड़ाई 25mm, लंबाई 15mm और मोटाई 0.76mm होती है | क्या आप SIM का फुल फॉर्म जानते हैं ? आपको बता दें कि SIM का फुल फॉर्म होता है सब्सक्राइबर (S) आइडेंटिटी (I) मॉड्यूल (M), ये कार्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (COS) चलाने वाला एक इंटीग्रेटेड सर्किट है, जो इंटरनेशनल मोबाइल ग्राहक आइडेंटीफिकेशन (IMSI) नंबर और उससे जुड़ी Key को सिक्योर तरीके से स्टोर करता है |
यह भी पढ़ें ……मरते दम तक-अर्जुन कपूर ने कही अपनी कहानी – Unique 24 News (unique24cg.com)
इस नंबर और Key का इस्तेमाल मोबाइल टेलीफोनी डिवाइस (जैसे मोबाइल फोन और कंप्यूटर) पर ग्राहकों को पहचानने और ऑथेंटिकेट करने के लिए किया जाता है, मोबाइल नेटवर्क कंपनियां भी इसी नंबर के सहारे अपने सब्सक्राइबर को ट्रैक करती हैं, वही इसी के आधार पर ही सर्विलेंस सर्विसेस का भी इस्तेमाल किया जाता है |
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें