Site icon unique 24 news

शासकीय शालाओं की स्वच्छता को लेकर डा. वर्णिका शर्मा नाराज

रायपुर :- शासकीय शालाओं की स्वच्छता को लेकर डाॅ. वर्णिका शर्मा द्वारा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने विगत दिनों पी.जी.उमाठे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शांति नगर रायपुर का औचक निरीक्षण किया गया ।

उन्होंने वहाँ शाला भवन की स्थिति देखी एवं पाया कि शाला में बच्चे टूटे-फूटे बेन्चों पर बैठे हैं । छत पर पानी भर जाता है । जहाँ कक्षाएं लगती हैं वहाँ बाऊन्ड्रीवाल या पैराफिटवाॅल भी नहीं थी , जिससे बच्चों के गिरने का खतरा था । सीढ़ियाँ टूटी हुई थीं । शौचालय से दुर्गन्ध आ रही थी । विभिन्न स्थलों पर कचरा जमा था । शिक्षक और स्टाॅफ रूम के किचन में भारी गंदगी पाई गईं ।

यह भी पढ़ें…. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने नवपदस्थ संयुक्त संचालक से की सौजन्य मुलाकात – unique 24 news

इस संबंध में प्राचार्य से जानकारी लिये जाने पर प्राचार्य का रवैया बिल्कुल भी उत्तरदायी नहीं था । इसके साथ ही विद्यालय परिसर में पसरी गंदगी के विषय में अध्यक्ष द्वारा समक्ष में चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि प्राचार्य को शाला परिसर की सफाई व अन्य विषयों के संबंध में न तो सटीक जानकारी थी और न ही वे रूचि ले रहीं थीं ।

बच्चों के स्वास्थ्य के अधिकार, जीवन के अधिकार तथा विकास के अधिकार का हनन होने की संभावना को देखकर अध्यक्ष डाॅ. वर्णिका शर्मा ने तत्काल संज्ञान में लेकर प्रकरण क्रमांक 1339/2025 दर्ज कर कर जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर एवं प्राचार्य, पी.जी.उमाठे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शांति नगर रायपुर को दिनांक 22 जुलाई 2025 को प्रतिवेदन पेश करने के लिए आहूत किया है। उन्होंने प्रदेश के सभी शासकीय शालाओं के प्राचार्यों से अपील की है कि वे अपनी शालाओ को बहुत सुंदर और स्वच्छ बनाने की मुहिम आरंभ करें ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version