fbpx
  • Sat. Sep 23rd, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    Dream Girl 2 Trailer: 4 सालों के बाद वापस आ गई है पूजा

    एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) की ‘Dream Girl 2’ का सभी को बेसब्री से इंतजार है. पूजा का किरदार लोगों को इतना अच्छा लगा की मेकर्स को इसका सिक्वल प्लान करना पड़ा. वहीं, अब लोगों का ‘Dream Girl’ पार्ट 2 को लेकर इंतेजार खत्म हो गया है. फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है.

    आयुष्मान खुराना की ये फिल्म 2 साल 2019 में आई ड्रीम गर्ल का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. ऐसे में ड्रीम गर्ल 2 से भी दर्शकों को उम्मीदें है. अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने का साथ ही फिल्म की कहानी से पर्दा उठ गया है.

    CG ACCIDENT NEWS: सड़क हादसे में युवक की मौत

    ड्रीम गर्ल की स्टार कास्ट
    ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के साथ परेश रावल, असरानी और अनु कपूर जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, मनजोत सिंह और मनोज जोशी भी शामिल हैं.

    कौन है ड्रीम गर्ल 2 की लीड एक्ट्रेस ?
    आयुष्मान खुराना की फिल्म साल 2022 से चर्चा में बनी हुई है. सबसे पहले फिल्म की हीरोइन को लेकर खबर सामने आई थी. सारा अली खान से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए थे, लेकिन मुहर अनन्या पांडे के नाम पर लगी.

    बता दें कि फिल्म ‘Dream Girl’ को नई रिलीज डेट 25 अगस्त 2023 है. इसकी जानकारी Ayushman Khurana ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल एक टेक्स्ट पोस्ट शेयर कर दिया था. जिसमें लिखा था, ‘मेरे प्रिया आशिकों, चार साल बाद आपके दिल का टेलीफोन फिर से रिंग होगा. अब इसके लिए तैयारी भी तो शानदार, धमाकेदार और स्मूदी होनी चाहिए न? तो करो थोड़ा और इंतजार, और ढेर सारा प्यार भेजते रहो. अब 7 को साथ में नहीं, पूजा की किस अगस्त पचीस पर. ड्रीम गर्ल 2, 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी – आपकी प्यारी पूजा.’

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights