Hyundai Exter में सनरूफ का सपना हुआ पूरा! लॉन्च हुए दो नए वैरिएंट, जानें कीमत

Hyundai Exter में सनरूफ का सपना हुआ पूरा! लॉन्च हुए दो नए वैरिएंट, जानें कीमत

Hyundai Exter: देश   की बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी एंट्री लेवल एक्सटर SUV के दो नए वैरिएंट बाजार में लॉन्च किए हैं। खास बात ये है कि इन दोनों वैरिएंट में सनरूफ मिलेगी।एक्सटर में इन वैरिएंट के नाम S(O)+ MT और S+ AMT है।

कीमत की बात करें तोए क्सटर S(O)+ MT की कीमत 7,86,300 रुपए और एक्सटर S+ AMT की कीमत 8,43,900 रुपए रहेगी। ये दोनों वैरिएंट उन ग्राहकों का सपना करेंगे को SUV में सनरूफ तो चाहते हैं लेकिन उनका बजट कम है।

नई Exter के फीचर्स

हुंडई एक्सटर S+ AMT और S(O)+ MT के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एपलकारप्ले और एंड्रॉइडऑटो 8-इंच काटचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें TFT मल्टी-इंफोडिस्प्ले वाला डिजिटल क्लस्टर दिया है।

यह भी पढ़ें…तीज के अवसर पर 28 महिलाओं बच्चियों को करवाया गया स्वालंबन प्रशिक्षण

कार में एयर कंडीशनिंग वेंट और इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ सभी चारों विंडोपरपावर्डफंक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलावा एक्सटर में फ्लोर  मैट, हेड लाइट एस्कॉर्टफंक्शन, आगे और पीछे की तरफ स्किडप्लेट और LED डेटा इमरनिंगलाइट भी मिलती है। सेफ्टी के लिए इस SUV में एंटीलॉकब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, 3-पॉइंटसीटबेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्टअसिस्ट कंट्रोल , व्हीकलस्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), बर्गलरअलार्म, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ एंटी-लॉकब्रेक, इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटोडोर अनलॉक और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल शामिल हैं।

 फाइल फोटो

इंजनऔरपावर

हुंडई एक्सटर कामें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 82 bhp की पावरऔर 113.8 Nm काटॉर्क पैदा करती है। इसे 5-स्पीड मैनुअलट्रांसमिशनया 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है।अभी हाल म ही में एक्सटर को CNG ऑप्शन के साथ पह किया था।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News