CG में ED ने दी दस्तक,3 जिलों में मारी RAID

CG में ED ने दी दस्तक,3 जिलों में मारी RAID

रायपुर :- छत्तीसगढ़ के 3 जिलों कोरिया, बालोद और कोरबा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दस्तक दी है | आपको बता दें की कोरिया जिले के बैकुंठपुर जल संसाधन विभाग के रेस्ट हाउस में आज तड़के ED की दो गाड़ियां पहुंची, जहां उन्होंने रेस्ट हाउस में रह रहे जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ राधेश्याम मिर्झा से पूछताछ शुरू की है | वहीं बालोद में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के डौंडी निवास घर में ईडी की टीम पहुंची है, साथ ही कोरबा में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के घर पर भी ईडी की टीम पूछताछ कर रही है |

यह भी पढ़ें….CM बोले-नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए मुझे -unique 24 news (unique24cg.com)

वहीं बालोद में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के डौंडी निवास घर में ईडी की टीम पहुंची है | कोरबा में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के घर पर भी ईडी की टीम पूछताछ कर रही है | आपको बता दें कि इसके पहले राधेश्याम मिर्झा कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा जनपद में पदस्थ थे, मिली जानकारी के अनुसार, कुछ शिकायतों पर यह छापेमारी की जा रही है | राधेश्याम मिर्धा कोरिया जिले में लगभग 1 वर्ष से पदस्थ हैं, इसके पहले वह सोनहत में जनपद सीईओ रहे हैं, और वर्तमान में बैकुंठपुर पंचायत में पदस्थ हैं | हाल ही में इनका स्थानांतरण सूरजपुर जिले में किया गया है. फिलहाल ED की कार्रवाई जारी है, अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है, बताया जा रहा है की कार्रवाई पूर्ण होने के बाद जानकारी दी जाएगी |

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Unique 24 Bharat – YouTube

अपराध / हादसा छत्तीसगढ़