
रायपुर :- छत्तीसगढ़ में आज बंद का आह्वान किया गया है, यह बंद विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य हिंदू संगठनों ने किया है | गौरतलब है कि हिंदू संगठनों के इस बंद को राज्य के विपक्षी दल भाजपा ने भी समर्थन दिया है | छत्तीसगढ़ में यह बंद बेमेतरा जिले में हुई एक हिंसक वारदात के विरोध में किया गया है | इस हिंसक वारदात में विशेष संप्रदाय के लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी है, जिसको लेकर यह मामला तूल पकड़ चुका है और अब छत्तीसगढ़ बंद आज किया गया है |
यह भी पढ़ें ……विपुल शाह की आंखें के हुए बेमिसाल 21 साल – Unique 24 News (unique24cg.com)
आज सुबह रायपुर बस स्टैंड में विहिप कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया, उन्होंने बस में भी तोड़ फोड़ की है, विहिप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बस स्टैंड बंद कराने पहुंचे थे और सभी बसों को बंद करा रहे थे | बंद कराने निकले कार्यकर्ताओं ने भाटागांव स्थित नया बस स्टैंड पर बसों के कांच तोड़ दिए। इससे पहले विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रायपुर के सबसे बड़े मार्केट शास्त्री बाजार को बंद करा दिया है | बंद के दौरान बड़ी संख्या में विहिप के कार्यकर्ता जय स्तंभ चौक और शास्त्री बाजार में जुटे हैं |

वहीँ एहतियातन राजधानी के कई स्कूलों ने आज छुट्टी घोषित कर दी है। स्कूल पहुंचने के बाद कई स्कूलों में छुट्टी देकर बच्चों और स्टाफ को घर भेज दिया गया है। विहिप और बजरंग दल के छतीसगढ़ बंद के तहत राजधानी में सामान्य स्थिति बनाए रखने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात है।शहर के कई संवेदनशील इलाकों में सुबह से ही अतिरिक्त सुरक्षा बल बीती रात से ही तैनात किया गया है। सब्जी मार्केट समेत अति आवश्यक वस्तुओ की दुकानें बंद करवाने निकले विहिप, भाजपा कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बंद करवाने के लिए निकले हैं, जिनके साथ भाजपा नेता भी शामिल हैं | वहीं नया बस स्टैंड में बसों में तोड़फोड़ करने की भी जानकारी है, बस स्टैंड में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं | साथ ही बस के इंतजार में यात्री भाटागांव स्थित नया बस स्टैंड मेंल बैठे नजर आए, इस बंद से यात्रीयों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें