Site icon unique 24 news

एकनाथ शिंदे चुने गए विधायक दल के नेता! RSS चाहता है देवेंद्र फडणवीस बने सीएम

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को रविवार रात शिवसेना विधायक दल का नेता चुन लिया गया। शिंदे को शिवसेना विधायक दल का नेता चुनने से संबंधित प्रस्ताव को मुंबई के एक होटल में आयोजित बैठक में सभी 57 नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में तीन अन्य प्रस्ताव भी पारित किए गए, जिनमें पार्टी को शानदार विजय दिलाने के लिए शिंदे को सराहा गया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया गया और महायुति गठबंधन पर विश्वास जताने के लिए महाराष्ट्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

दूसरी ओर महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा को मिली सीटों को देखकर फडणवीस कैंप सीएम पद को लेकर एक्टिव हो चुका है। बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें…कोरबा: 12वीं पास शख्स ने की 100 करोड़ की ठगी, पहले था छोटे से दुकान में सेल्समैन

लेकिन दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे भी आसानी से मानने को तैयार नहीं हैं। शिंदे ने एक बयान देकर पेच और फंसा दिया है। महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिसकी ज्यादा सीट होगी, उसका सीएम बनेगा, ऐसा तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि महायुति के तीनों घटक दल के नेता बैठकर इस पर फैसला करेंगे। देवेंद्र फडणवीस भी कुछ ऐसा ही बोल रहे हैं।

उनका भी कहना है कि मिल-बैठकर सीएम पद पर फैसला होगा।हालांकि, चुनाव से पहले और रिजल्ट के बाद दोनों स्थिति में जो संकेत मिल रह हे हैं, उससे यह साफ है कि देवेंद्र फडणवीस सीएम पद के लिए मजबूत दावेदार हैं। महायुति को 220+ सीटें मिली हैं। अकेली बीजेपी ने 125 से अधिक सीटों पर कब्जा जमाया है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ही इस बार सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे।

लेकिन सवाल है कि क्या एकनाथ शिंदे आसानी से मान जाएंगे? इसके जवाब से पहले यह जानना जरूरी है कि भाजपा में फडणवीस के लिए सीएम पद की मांग जोर पकड़ने लगी है। खुद आरएसएस भी चाहता है कि देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनें। साथ ही अमित शाह ने भी बीते दिनों चुनावी सभा में अपने बयान से इसका इशारा दिया था।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version